अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहें महिलाएं
अपर जिला जज नम्रता अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के पश्चात वर्ष 1975 से पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के मनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि महिलाएं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक व सचेत हों तभी इस दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी।
शुक्रवार को अधिवक्ता परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित महिला अधिवक्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज नम्रता अग्रवाल बोल रही थीं। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि डीडीयू की प्रोफेसर वन्दना सिंह ने कहा कि हमें अपने अधिकरों से वंचित रहने के लिए पुरुषों का दोष नहीं देना चाहिए बल्कि समाज में हम अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करें। तभी महिला सशक्तिकरण प्रदर्शित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति माला चतुर्वेदी ने किया। संचालन अजीता पाण्डये एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर दीप्ति उपाध्याय, स्नेहा मिश्रा, अनामिका पाण्डये, सरिता चौबे, प्रीति पाण्डेय, सुप्रिया, कमला रावत, तनु आप्दीन आदि मौजूद रही।