बीआरडी में समय से नहीं मिली दवा, हंगामा

बीआरडी में समय से नहीं मिली दवा, हंगामा


















बीआरडी मेडिकल कालेज के दवा काउन्टर पर शुक्रवार को समय से दवा न मिलने के कारण परिजनों ने हंगामा किया। उन्हें किसी तरह शांत कराया गया।


दवा काउंटर पर सुबह दस बजे से दवा लेने के लिए मरीजों की कतार लगी थी। काफी देर से लाइन में खड़े मरीज बेहाल हो गए लेकिन दवा नहीं मिली। इसी बीच कई प्रभावशाली लोग अन्दर से दवा लेकर निकल रहे थे। जिस पर लाइन में खड़े मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। देवरिया की धानमती ने बताया कि सुबह दस बजे से लाइन मे खड़ी थी लेकिन दोपहर तक दवा नहीं मिली जबकि उनके सामने कई लोग अंदर से दवा लेकर निकले। इसके बाद कर्मचारियों ने किसी तरह हंगामा शांत कराया।














  •  

  •  

  •