कई ट्रेनों में स्लीपर व एसी थर्ड के अतिरिक्त कोच लगेंगे
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताहोली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में स्लीपर, एसी चेयरकार और एसी थर्ड श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर एक्सप्रेस में 8 मार्च को मंडुवाडीह से एसी चेयरकार व साधारण चेयरकार का एक-एक अतिरिक्त कोच । 15103 गोरखपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 8 मार्च को गोरखपुर से एसी चेयरकार व साधारण चेयरकार का एक-एक अतिरिक्त कोच । 15053 छपरा-लखनऊ जं एक्सप्रेस में 7 मार्च को छपरा से स्लीपर क्लास के कुल दो अतिरिक्त कोच। 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस में 7 मार्च को लखनऊ जं से शयनयान श्रेणी के 2 व एसी तृतीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच। 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 8 मार्च को छपरा से स्लीपर श्रेणी के 2 व एसी थर्ड का एक अतिरिक्त कोच। 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस में 8 मार्च को लखनऊ से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच। 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस में 9 मार्च को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच। 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 8 मार्च को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच। 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 9 मार्च को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस में 9 मार्च को शयनयान श्रेणी तथा 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस में 9 मार्च को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।चौरीचौरा में भी अतिरिक्त कोच15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर से 8 से 31 मार्च तक तथा 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज से 9 मार्च से 01 अप्रैल तक शयनयान श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जायेगा । इन तिथियों में अब इस गाड़ी में एसएलआर के 2, जनरल के 8, स्लीपर के 7, एसी थर्ड के 4, एसी सेकेंड के 2, एसी फर्स्ट का एक सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।