पुष्प और अबीर की वर्षा के साथ निकली शोभा यात्रा
श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री खाटू वाले श्याम बाबा का उत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। उत्सव में 251 निशानों के साथ भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। फागुन शुक्ला एकादशी के अवसर पर स्थानीय कालीबाड़ी मंदिर से 251 निशान (ध्वजा) के साथ शोभायात्रा की राजा टिबड़ेवाल ने सपरिवार निशान पूजन के साथ ज्योति स्थापना की।
ज्योति स्थानपना के बाद शोभायात्रा कालीबाड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर गीताप्रेस, लाल डिग्गी ,साहबगंज ,खूनीपुर ,चौरहया गोला ,बक्शीपुर ,नखास चौक ,रेती चौक होते हुए वापस कालीबाड़ी मंदिर पहुंची। जहां सभी श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को निशान अर्पण किया। रास्ते भर निशान यात्रा पर इत्र एवं गुलाल की वर्षा होती रही, शोभा यात्रा के स्वागत के लिए अनेक स्थान पर स्वागत द्वार बनाए गए थे । शोभायात्रा में कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास मौजदू रहे। शोभा यात्रा में निर्मल जालान, मुकुंद गोयनका, सज्जन जालान ,संतोष अग्रवाल,अमित जगनानी, नवीन पालड़ीवाल ,दुर्गेश बजाज, बिट्टू जालान, चंदन अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।
कालीबाड़ी में सजा बाबा का दरबार
शोभायात्रा के बाद शाम को कालीबाड़ी स्थित श्याम मंदिर पर बाबा का भव्य दरबार सजा । देवकी नंदन टिबड़ेवाल ने सपरिवार ज्योति स्थापना की एवं पूजन अर्चन किया। जयपुर से आयीं भजन गायक रश्मि ओझा श्याम ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाया। भजनों की गंगा श्याम प्रेमी देर रात तक डूबे रहे। आखिर में महाआरती और प्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर वेद प्रकाश अग्रवाल ,जे पी बथवाल, सुनील अग्रवाल ,जय प्रकाश टिबड़ेवाल,सुधीर टिबड़ेवाल, अभय अग्रवाल,अंजनी रुंगटा, कमलेश मोदी,राजेश तुलस्यान , इंद्र प्रकाश अग्रवाल , रितेश टिबड़ेवाल, राम निवास अग्रवाल, दीपक सराफ,कनक गोयनका व अन्य मौजूद रहे।